धौलपुर। जिले में अवैध बजरी खनन के खिलाफ पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएसटी टीम ने सदर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग को बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ पकड़ा है। गुरुवार सुबह डीएसटी टीम प्रभारी प्रेम सिंह, हेड कॉन्स्टेबल मुकेश और लोकेश शर्मा की टीम ने शहर में कार्रवाई की। पुलिस को देखकर कई आरोपी सड़क पर बजरी फैलाकर भाग निकले। टीम ने सदर थाना क्षेत्र के तोर के पास से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा।
इसी बीच एसडीएम साधना शर्मा के नेतृत्व में दूसरी टीम ने भी कार्रवाई की। कोतवाली थाना क्षेत्र की आशियाना कॉलोनी के पास चंबल के बीहड़ों में चल रहे अवैध खनन पर छापा मारा गया। मौके से दो जेसीबी और एक डंपर जब्त किया गया। यहां करीब 50 ट्राली चंबल बजरी का स्टॉक भी मिला, जिसे नष्ट करने की कार्रवाई जारी है। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार अल्का श्रीवास्तव और वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट द्वारा चंबल बजरी पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद की गई है।