जिला समाप्त करने के विरोध में क्रमिक अनशन धरने पर कोरियर संघ शाहपुरा के सदस्य बैठे
शाहपुरा। शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर क्रमिक अनशन धरने पर कोरियर संघ शाहपुरा के सदस्य आंदोलन के 100 वे दिन त्रिमूर्ति चौराहा से ढोल बजाते हुए रैली निकालकर शांतिपूर्ण तरीके से नारेबाजी करते हुए धरना स्थल पर पहुंचकर शाहपुरा जिले को समाप्त करने के विरोध में प्रदर्शन किया और शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा देने की मांग का ज्ञापन राज्यपाल के नाम संघर्ष समिति को दिया । निजी डाक वितरण करने वाले विभिन्न कोरियर सेवा पुष्पक कोरियर डिलीवरी कोरियर ईकॉम कूरियर मीशो कुरियर डिटीडी कुरियर सहित कोरियर संघ शाहपुरा के सदस्य जहांगीर हुसैन राजेश शर्मा मुकेश दाधीच मोहन गुर्जर राजकुमार प्रजापति शैलेंद्र सिंह कानावत लोकेश मोहित रितेश धाकड़ असलम खान साकिर खान मोहम्मद हारुन खान प्रहलाद खटीक दिनेश कुमार बबलू खारोल शरीफ मोहम्मद राजेंद्र कुमावत सहित सहित कई सदस्य क्रमिक अनशन धरने बैठे जिनका संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा संयोजक रामप्रसाद जाट महासचिव कमलेश मुंडेतिया और संघर्ष समिति के सदस्यों की ओर से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
धरने को कोरियर संघ शाहपुरा के जहांगीर हुसैन मुकेश दाधीच मोहनलाल गुर्जर राजेश शर्मा संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा संयोजक रामप्रसाद जाट महासचिव कमलेश मुंडेतिया प्रमुख सदस्य सूर्य प्रकाश ओझा उदय लाल बेरवा हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा संस्था उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह राणावत ने संबोधित करते हुए सरकार से शाहपुरा को वापस जिला बनाने की मांग की । इस मौके पर संघर्ष समिति सदस्य दुर्गा लाल जोशी रामेश्वर सोलंकी उदय लाल बेरवा परमेश्वर पायक सत्यनारायण पाठक, धनराज जीनगर, हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा विनीत बुनकर पर लेख लेकर रमेश मालू अजय मेहता दालीचंद खटीक मदनलाल कंडारा पीएलवी अभय गुर्जर मौजूद रहे।
शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति महासचिव व संस्था सहसचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि दिनांक 11 अप्रेल को संघर्ष समिति को प्राप्त विभिन्न समाजों एवं संगठन के समर्थन प्राप्त अध्यक्ष एवं पदाधिकारी क्रमिक अनशन धरने पर बैठेंगे। संयोजक रामप्रसाद जाट ने बताया कि आज 100 वे दिन धरने पर कांग्रेस शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा प्रभारी कामिनी गुर्जर एवं कांग्रेस विधायक प्रत्याशी नरेंद्र रेगर, पूर्व यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामेश्वर लाल जाट ने धरना स्थल पर पहुंचकर शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन को समर्थन दिया और प्रभारी कामिनी गुर्जर ने जिला बचाओ आंदोलन का समर्थन करते हुए प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर शाहपुरा को वापस जिला बनाने का आश्वासन दिया। जिला बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा ने संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग भीतरघात करते हुए फूट डालकर आंदोलन को समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं जो सफल नहीं होंगे और शाहपुरा की जनता उन्हें गद्दार के रूप में देखेगी और समय आने पर उन्हें जवाब दिया जाएगा तथा आंदोलन निरंतर अनवरत जारी रहेगा। आज शाम 7:00 बजे त्रिमूर्ति चौराहा पर संघर्ष समिति द्वारा आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर सरकार का ध्यान आकर्षण करने के लिए कुंभकरण का प्रतीकात्मक नाटक मंचन शांतिपूर्ण कुंभकरण की नींद में सोई हुई सरकार को वाद्य यंत्रों और ढोल नगाडे बजाकर जगाया जायेगा तथा शाहपुरा जिला बहाली की मांग का अनूठा प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें आमजन भाग लेगा।