शाहपुरा। सामाजिक न्याय क्रांति के अग्रदूत ज्योतिबा महात्मा फुले का जन्म दिवस 11 अप्रैल को भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विचार मंच द्वारा सामाजिक न्याय क्रांति की अग्रदूत महान समाज सुधारक नारी शिक्षा के प्रणेता महात्मा ज्योतिबा फुले का 198 जन्म दिवस 11 अप्रैल को शाम को 5:00 डॉक्टर अंबेडकर स्मारक शाहपुरा पर मनाया जाएगा साथ ही उक्त कार्यक्रम में आगामी 14 अप्रैल को भारतीय संविधान निर्माता एवं दलितों पिछड़ों के मसीहा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 134 में जन्म दिवस के कार्यक्रम को भी अंतिम रूप दिया जाएगा शाहपुरा शहर सहित विभिन्न ग्रामीण अंचलों में संविधान निर्माता का जन्म दिवस पूरे समारोह पर्व मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां चल रही है। अंबेडकर विचार मंच के जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र घूसर देवीलाल बेरवा पुष्पेंद्र कुमार घूसर रमन बेरवा पार्षद देवीलाल रेगर महादेव रेगर मोहनलाल रेगर अनिल कुमारघूसर बसंती लाल निर्वाण दीपक गाछा थान मल परिहार राजेंद्र खटीक रामचंद्र बैरवाआशुतोष जीनगर प्रेमचंद मीणा सत्यनारायण खटीक रमेश चंद्र घूसर जगमोहन ऐरवाल शिवराम खोईवाल कमलेश कुमार कोली नवीन चावला युवराज रेगरदिनेश कुमार टेपन कैलाश कोली सांवरलाल रेगर लाडू नाथ कालबेलियाने सभी से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में आने का निवेदन किया है।

लेटेस्ट न्यूज़
भारतीय सिन्धू सभा का राज्य स्तरीय सिन्धी मातृशक्ति सम्मेलन 10 व 11 मई को उदयपुर में
April 19, 2025
5:38 pm
बाबा शेवाराम साहब की 41वीं पुण्य तिथि 20 अप्रैल रविवार को
April 19, 2025
5:35 pm

अम्बेडकर विचार मंच की तरफ से ज्योतिबा फुले का जन्म दिवस कल मानाऐगे


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान