बारां। शहर में बाइक सवार बदमाशों ने दो जगह वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी कार के शीशे तोड़ दिए। वहीं, पत्नी के साथ टहल रहे एक व्यापारी पर बदमाशों ने बेसबॉल के डंडे से हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पहली घटना नाकोड़ा क्षेत्र के पंचवटी नगर में हुई। बदमाशों ने एक मकान के बाहर खड़ी कार के शीशे बेसबॉल के बल्ले से तोड़ दिए। दूसरी वारदात पुरानी सिविल लाइन क्षेत्र में हुई। पीएचडी कार्यालय के पास पत्नी के साथ टहल रहे एक व्यापारी पर बदमाशों ने बेसबॉल के डंडे से हमला किया। व्यापारी की सतर्कता से वह बाल-बाल बच गए। दोनों पीड़ितों ने कोतवाली थाने में अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली के सीआई ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस टीमें आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हैं। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
11 मई को खटीक समाज का होने वाला महाकुंभ व परिचय सम्मेलन स्थगित
May 9, 2025
5:23 pm
राष्ट्रहित में शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 129 वे दिन स्थगित
May 9, 2025
5:19 pm

बाइक सवार बदमाशों का आतंक : घर के बाहर खड़ी कार के शीशे तोड़े, व्यापारी पर बेसबॉल से हमला; एक आरोपी गिरफ्तार


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान