अजमेर। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है। 4 आरोपी पीड़िता को अपहरण कर ले गए और उसके साथ रेप किया गया। पीड़िता के पिता ने मामले की शिकायत थाने में दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित पिता ने शिकायत देकर बताया कि उसके 16 साल की बेटी स्कूल के एनुअल फंक्शन में गई हुई थी। टॉयलेट के लिए जब बाहर निकली तो चार युवक उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठ कर अपने साथ ले गए। पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों के द्वारा अश्लील हरकत करने के साथ उसके साथ रेप भी किया। बाद में उसे किसी को भी घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पिता की शिकायत पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़
दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर कचरा फैलाने पर न्यूनतम ₹500 जुर्माना, दुकान की जाएगी सीज
October 17, 2025
5:40 pm
बिजौलिया अधिशाषी अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर उपखंड अधिकारी से मिला बिजौलिया प्रतिनिधि मण्डल
October 14, 2025
6:36 pm

ग्रामीण क्षेत्र में छात्रा से गैंगरेप : 4 युवकों ने पहले अपहरण किया, जान से मारने की दी धमकी


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान