जालोर। जिले की सायला पुलिस ने थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग जगह बजरी खनन कर परिवहन करने के मामले में कार्रवाई की। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ एमएमडीआर एक्ट के मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सायला थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया- जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार जिले अवैध बजरी/जिप्सम खनन की रोकथाम को लेकर खनन माफियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान अखरोट के तहत सायला थाने की तीन टीमों ने अलग-अलग जगह कार्यवाही की है।
हेड कॉन्स्टेबल रूपाराम के नेतृत्व में सायला थाना क्षेत्र के कोमता सरहद में 2 आरोपियों के द्वारा अवैध बजरी खनन कर 2 बिना नम्बर की ट्रैक्टर-ट्रॉली में भर कर परिवहन करने के लिए जाते समय पकड़ कर जब्त किया तथा चालक सायला के कोमता निवासी अगराराम (36) पुत्र जोईताराम मेघवाल व भरत (30) पुत्र बलवंताराम भील को गिरफ्तार किया। एएसआई राजाराम के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के कोमता गांव की सरहद में नदी में अवैध बजरी खनन कर ट्रेक्टर में भरकर परिवहन करने के मामले में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया। साथ ही आरोपी मारूसिंह (39) पुत्र मांगसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है।
हेड कॉन्स्टेबल भंवर लाल के नेतृत्व में कोमता क्षेत्र के नदी में अवैध बजरी खनन कर ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर परिवहन करने के मामले में एक आरोपी जीताराम (20) पुत्र पारसाराम भील को गिरफ्तार किया तथा उसके कब्जे से बजरी से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किया। पुलिस ने चारों के खिलाफ एमएमडीआर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। कार्यवाही टीम में एएसआई राजाराम, बाबूलाल, हेड कॉन्स्टेबल भंवरलाल, कॉन्स्टेबल लक्ष्मणराम, रमेश कुमार, रामदेवसिंह, अर्जुन कुमार, रामनिवास, मनोहरलाल व नरसीराम मौजूद रहे।