हनुमानगढ़। जिले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने एक पास्टर पर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है। कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर 13 अप्रैल को होने वाले कथित धर्मांतरण कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की है। बजरंग दल के जिला सहसंयोजक सुनील चाहर ने बताया कि पास्टर जसवंत सिंह संधू पिछले 5-6 वर्षों से जंक्शन के वार्ड 9, सेक्टर 12, खुंजा में किराए के मकान में रह रहे हैं। उन पर गरीब और भोले-भाले हिंदू परिवारों को प्रभावित करने का आरोप है।
चाहर के अनुसार पास्टर हिंदू देवी-देवताओं की पूजा के बजाय ईसाई धर्म की प्रार्थना पद्धति को श्रेष्ठ बताते हैं। वे लोगों को बुलाकर उन पर पानी छिड़कते हैं। उनके यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम पर ऐसे कई वीडियो मौजूद हैं, जो अंधविश्वास को बढ़ावा देते हैं। अधिवक्ता राजेश छाबड़ा ने बताया की विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि पास्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। उन पर समाज में अंधविश्वास फैलाने और गरीब हिंदू परिवारों का धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास करने का आरोप है। ज्ञापन देने वालों में राजेश छाबड़ा, हेमलता जोशी, विजय शंकर जोशी, शुभम पारीक, हिमांशु शर्मा और मनीष पारीक प्रमुख रहे।