कोटा। जिले के सुल्तानपुर थाना पुलिस ने शातिर दो चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 8 दिन पहले एक वर्कशॉप से ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित अन्य गाड़ियों में लगने वाली बैटरियां चुराई थी, जिनकी कीमत करीब 1 लाख रुपए के आस-पास थी। सुल्तानपुर थाना एसएचओ सत्यनारायण मालव ने बताया- आरोपी लक्ष्मीचंद निवासी दुर्गा नगर कच्ची बस्ती ,छावनी रामचंद्रपुरा थाना गुमानपुरा कोटा और मुरली मीणा निवासी बिछारस, थाना मोठपुर जिला बारां को पकड़ा गया है।
मामले में 2 अप्रैल को फरियादी महेश प्रजापत ने थाने में एक शिकायत दी थी। जिसमें बताया था कि उसकी बैटरियां की वर्कशॉप है।अज्ञात बदमाश रात के समय उसकी दुकान से 20 से 30 बैटरियां चुराकर फरार हो गए। शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आसपास इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। संदिग्ध आरोपी की पहचान की। इसके बाद आरोपियों को डिटेन कर थाने लाकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने 20 बैटरियां चोरी करना कबूला। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में चोरी की अन्य वारदातें भी खुलने की उम्मीद है।