डूंगरपुर। सदर थाना क्षेत्र के सतीरामपुर गांव में एक तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर फिसल गई। हादसे में बाइक सवार 2 युवक घायल हो गए। डूंगरपुर अस्पताल में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि घायल युवक को भर्ती का इलाज शुरू कर दिया है। सदर थाना पुलिस के अनुसार कांतिलाल पुत्र धीराजी कोटेड निवासी देवल खास ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया की उसका बेटा जिगर उर्फ राकेश (21) पुत्र कांतिलाल और रोहित पुत्र लक्ष्मण डामोर मीणा बाइक लेकर लाडसोर गए थे। बाइक लेकर वापस लौट रहे थे। बाइक रोहित चला रहा था। तेज रफ़्तार बाइक सतीरामपुर के पास आते ही अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में जिगर उर्फ राकेश ओर रोहित दोनों के हाथ, पैर और सिर पर गंभीर चोटें आई। गंभीर हालत में दोनों को 108 एंबुलेंस से डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे। जांच के बाद डॉक्टर ने जिगर उर्फ राकेश को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को डूंगरपुर अस्पताल के मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया। वहीं, घायल को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।