हनुमानगढ़। पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस थाना पल्लू के थानाधिकारी सुशील कुमार और उनकी टीम ने सरदारशहर-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जोधपुर जिले के ओसिया थाना क्षेत्र के हाणिया टापू निवासी अशोक कुमार (24) के रूप में हुई है। आरोपी के पास से 1 किलो अफीम बरामद की गई है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी अभी ही जमानत पर छूटकर वापस आया था। आते ही फिर से तस्करी शुरू कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई एसपी अरशद अली के निर्देश में चल रहे ‘जीरो टोलरेंस अभियान’ और आईजी बीकानेर रेंज के ‘ऑपरेशन फ्लश आउट’ के तहत की गई है। मामले की जांच खुईयां थाने के थानाधिकारी जगदीश पाण्डर कर रहे हैं। पुलिस टीम में थानाधिकारी सुशील कुमार के अलावा हेड कॉन्स्टेबल दुलाराम, कॉन्स्टेबल प्रमोद, रमेश कुमार, रणजीत सिंह और हनुमान प्रसाद शामिल थे।