जोधपुर (चेतन चौहान)। शहर के सरस्वती नगर में ए एच ए होटल मैनेजमेंट व एविएशन कॉलेज का भव्य शुभारंभ कल 13 अप्रैल रविवार को सुबह 11 बजे से होगा। प्रेस वार्ता के दौरान इंस्टिट्यूट के निदेशक ममता सिंह राव, विवेक निगम व पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि ए एच एन इंस्टिट्यूट वर्ष 2014 से भारत के 8 प्रमुख शहरों में अपनी सेवाए दे रहा हैं, जिसका मुख्यालय उदयपुर में हैं।
होटल मैनेजमेंट व एविएशन सेक्टर की भारी मांग को देखते हुए पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर शहर में रविवार को इंस्टिट्यूट की नई कॉलेज का भव्य शुभारंभ होगा। उन्होंने बताया कि ए एच एन इंस्टिट्यूट में कक्षा दसवीं, बाहरवी व ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए होटल मैनेजमेंट व एविएशन सेक्टर से जुड़े सरकारी मान्यता प्राप्त रोजगारपरक डिग्री व डिप्लोमा करवाये जायेंगे, जिसमें शत प्रतिशत प्रेक्टिकल व प्लेसमेंट उपलब्ध करवाया जाएगा।
इन कोर्सज में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स को देश व विदेश में फाइव स्टार होटल्स, एयरलाइन व क्रूज में जॉब के साथ एज्यूकेशनल टूर, वातानुकूलित व डिजिटल क्लास रूम ट्रेनिंग हॉल, स्पोकन इंग्लिश, फ्रेंच भाषा, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, सीखने के साथ पैसे कमाने, विमान यात्रा, स्वीमिंग अनेक प्रकार की ट्रेनिंग व सुविधाएं दी जायेगी। इंस्टिट्यूट के एकेडमिक प्रमुख स्वरूप सोलंकी ने बताया कि जोधपुर कॉलेज में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी हैं। इस दौरान मैंनेजमेंट प्रमुख प्रदीप नाथ सहित अन्य विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।