Explore

Search

October 16, 2025 5:57 am


लेटेस्ट न्यूज़

बिजौलिया में राजनैतिक भेंट चढ़ा तेजाजी चौक स्थित वर्षों पुराना सरकारी स्कूल, कांग्रेस सरकार में मिली 2 करोड़ 65 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति के बावजूद अभी तक भाजपा सरकार ने नहीं सुध, क्षेत्र के सैकड़ों अभिभावक प्राइवेट स्कूलों को मोटी फीस देने को हो रहे मजबूर

सूर्यनगरी में ए एच ए होटल मैनेजमेंट व एविएशन इंस्टिट्यूट का शुभारंभ कल

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर (चेतन चौहान)। शहर के सरस्वती नगर में ए एच ए होटल मैनेजमेंट व एविएशन कॉलेज का भव्य शुभारंभ कल 13 अप्रैल रविवार को सुबह 11 बजे से होगा। प्रेस वार्ता के दौरान इंस्टिट्यूट के निदेशक ममता सिंह राव, विवेक निगम व पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि ए एच एन इंस्टिट्यूट वर्ष 2014 से भारत के 8 प्रमुख शहरों में अपनी सेवाए दे रहा हैं, जिसका मुख्यालय उदयपुर में हैं।

होटल मैनेजमेंट व एविएशन सेक्टर की भारी मांग को देखते हुए पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर शहर में रविवार को इंस्टिट्यूट की नई कॉलेज का भव्य शुभारंभ होगा। उन्होंने बताया कि ए एच एन इंस्टिट्यूट में कक्षा दसवीं, बाहरवी व ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए होटल मैनेजमेंट व एविएशन सेक्टर से जुड़े सरकारी मान्यता प्राप्त रोजगारपरक डिग्री व डिप्लोमा करवाये जायेंगे, जिसमें शत प्रतिशत प्रेक्टिकल व प्लेसमेंट उपलब्ध करवाया जाएगा।

इन कोर्सज में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स को देश व विदेश में फाइव स्टार होटल्स, एयरलाइन व क्रूज में जॉब के साथ एज्यूकेशनल टूर, वातानुकूलित व डिजिटल क्लास रूम ट्रेनिंग हॉल, स्पोकन इंग्लिश, फ्रेंच भाषा, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, सीखने के साथ पैसे कमाने, विमान यात्रा, स्वीमिंग अनेक प्रकार की ट्रेनिंग व सुविधाएं दी जायेगी। इंस्टिट्यूट के एकेडमिक प्रमुख स्वरूप सोलंकी ने बताया कि जोधपुर कॉलेज में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी हैं। इस दौरान मैंनेजमेंट प्रमुख प्रदीप नाथ सहित अन्य विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर