जैसलमेर। जिले में भी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सोमवार को शोभायात्रा का आयोजन हुआ। यह शोभायात्रा शहर के हनुमान चौराहा से रवाना हुई जो मुख्य मार्ग गांधी चौक, सदर बाजार, गोपा चौक होते हुए गड़ीसर चौराहा स्थित अंबेडकर पार्क पहुंची। इस दौरान शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत भी हुआ। शोभायात्रा के दौरान जय भीम के नारों से जैसलमेर गुंजायमान हो उठा।
शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए अंबेडकर पार्क पहुंची। शोभायात्रा के अअंबेडकर पार्क में पहुंचने पर आमसभा में तब्दील हुई। अंबेडकर पार्क में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी, अखिल भारतीय मेघवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जैसलमेर के पूर्व विधायक रुपाराम धनदेव, पूर्व विधायक मुल्तानाराम बारूपाल, पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी, उप जिला प्रमुख डॉक्टर भूपेंद्र बारूपाल सहित मौजिज लोग मौजूद रहे। अंबेडकर पार्क में मौजूद अतिथियों द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जहां अतिथियों ने डॉ. अंबेडकर के विचारों पर प्रकाश डाला। वहीं उनके विचारों को जीवन में उतारने की लोगों से अपील की गई। आमसभा में दलित समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान इस सभा में सैकड़ों की तादाद में लोग शामिल हुए।