बूंदी। जिले के माटुंडा गांव में खेत में मोटर चलाने के दौरान करंट लगने से दो किसानों की मौत हो गई। सदर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। किसान रामदेव माली अपने खेत में मोटर चलाने के लिए डायरेक्ट तार जोड़ रहा था। अचानक करंट दौड़ने से वह तार से चिपक गया। पास में जानवर चरा रहे रामभरोस राजपूत ने यह देखा तो रामदेव को बचाने की कोशिश में वह भी करंट की चपेट में आ गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शवों को बूंदी जिला अस्पताल ले जाया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। सदर थाना पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस नेता सतीश शर्मा जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

लेटेस्ट न्यूज़
मां सरस्वती मंदिर एवं विद्यालय प्रवेश द्वार का हुआ अनावरण
April 22, 2025
5:33 pm
रात को तबीयत बिगड़ने से 22 साल के युवक की मौत; बिहार छोड़कर पाली कमाने आया था
April 22, 2025
5:19 pm

मोटर चालू करते समय तार में दौड़ा करंट : चिपकने से एक किसान की तो बचाते समय दूसरे किसान की मौत


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान