बारां। कोटा माइनिंग विभाग की टीम ने बारां के मांगरोल में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने बिना रवन्ना के गिट्टी और डस्ट का परिवहन कर रहे दो डंपर पकड़े हैं। कोटा एडीएम अविनाश कुलदीप के मुताबिक यह कार्रवाई सरकार के विशेष अभियान के तहत की गई। 15 अप्रैल को एडीएम कोटा और एसएमई विजिलेंस के निर्देशन में माइन्स फोरमैन गोविंद शर्मा और निकिता जैन की टीम ने मांगरोल में छापेमारी की।
टीम ने दोनों डंपरों पर 2 लाख 28 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। ड्राइवरों के पास वैध रवन्ना नहीं मिलने पर डंपरों को मांगरोल थाने में खड़ा करवा दिया गया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार मांगरोल थाने के सामने से रोजाना अवैध खनन से भरे कई डंपर और ट्रोले गुजरते हैं। स्थानीय पुलिस और माइनिंग विभाग की ओर से इन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। कोटा की टीम पिछले कुछ दिनों से बारां जिले में लगातार कार्रवाई कर रही है। इससे पहले भी टीम ने मांगरोल में 5 डंपर पकड़े थे।