बूंदी। जिले में हीट वेव से निपटने की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। कलेक्टर ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पेयजल और बिजली आपूर्ति पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि जहां पेयजल के लिए बिजली कनेक्शन की जरूरत है, वहां प्राथमिकता से कनेक्शन दिए जाएं। साथ ही हैंडपंप की मरम्मत के लिए शिकायत का इंतजार न करें। सर्वे कर खराब हैंडपंप तुरंत ठीक कराएं और मरम्मत का रूट चार्ट जिला परिषद को भेजें।
गर्मी के मौसम को देखते हुए मेडिकल विभाग को मौसमी बीमारियों से निपटने की तैयारी रखने को कहा गया। जहां टैंकरों से पानी की मांग हो, वहां तुरंत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को अगले तीन महीने अलर्ट मोड पर रहने को कहा है। सभी अधिकारियों को अपने स्तर पर विभागीय कर्मचारियों की बैठक लेकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि गर्मी के मौसम में लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए सभी विभाग पूरी तरह तैयार रहें।