राजसमंद। खमनोर तहसील मुख्यालय पर आज सोई की भागल व रामेला की भागल के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत बदलने पर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने दोनों गांवों का ग्राम पंचायत मुख्यालय खमनोर ही यथावत रखने की मांग की। प्रदेश में राजस्थान पंचायती राज अधिनियमों के तहत पंचायतों का पुनर्गठन किया जा रहा है जिसमें दोनों गांव को ग्राम पंचायत उनवास में जोड़ना प्रस्तावित है। ग्रामीणों के अनुसार राजस्व गांव वासियों की अधिकांश खेती-बाड़ी खमनोर की ओर ही स्थित है व आमजन की दैनिक सुविधा के दृष्टिकोण से भी ग्रामीणों का जुड़ाव खमनोर से रहता है। यदि दोनों गांव को किसी और पंचायत से जोड़ा जाता है तो ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही दोनों गांव की राजस्व व्यवस्था भी बिगड़ जाएगी, पंचायती राज, शिक्षा, ग्रामीण विकास विभागों से संबधित प्रशासनिक कार्य भी प्रभावित होंगे। जिसको लेकर दोनों गांव के ग्रामीणों ने एकजुट होकर तहसील मुख्यालय पहुंचे ओर दोनों गांव को ग्राम पंचायत खमनोर में ही यथावत रखने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

लेटेस्ट न्यूज़
Understanding Trading Laws in India: A Complete Guide
April 22, 2025
7:05 pm
पूर्व सांसद मेघवाल ने पेयजल आपूर्ति का लिया जायजा
April 22, 2025
5:57 pm

सोई की भागल व रामेला की भागल के ग्रामीणों ने खमनोर ग्राम पंचायत में रखने की मांग की


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान