जोधपुर। जिले में इन दिनों बाइक चोरी के मामले भी बढ़ने लगे हैं, बाइक चोर शातिराना तरीके से बाइक चुराकर भाग रहे हैं। कई मामलों में फुटेज के बावजूद भी बाइक चोर पकड़े नहीं गए हैं, जबकि जोधपुर में पुलिस की ओर से अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के अलग-अलग जगह पर 1000 से अधिक भी कैमरे लगे हुए हैं, इसके बावजूद शहर में चोरी की वारदातें होना आम बात हो चुकी है। जोधपुर में बाइक चोरी को लेकर शास्त्री नगर थाने में रवि प्रजापत ने मामला दर्ज करवाया। बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया से 12 अप्रैल को अज्ञात चोर उनकी बाइक चुरा कर ले गया। कई जगहों पर तलाशी के बावजूद उनकी बाइक नहीं मिली। दूसरा मामला बोरानाडा थाने में प्रेम कुमार मेघवाल ने दर्ज करवाया। बताया कि नाकोड़ा आर्ट फेस संख्या चार रीको बोरानाडा से अज्ञात चोर उनकी बाइक चुरा कर ले गया। तीसरा मामला हाउसिंग बोर्ड थाने में राहुल जांगिड़ ने दर्ज करवाया। बताया कि मेड़तिया गार्डन से 12 अप्रैल की रात 9:30 बजे के करीब अज्ञात चोर उनकी बाइक चुरा कर ले गया। जबकि इससे पूर्व भी कई मामले सामने आ चुके हैं। औसतन जोधपुर में रोज 3 से 4 जगह पर बाइक चोरी की वारदातें हो रही है, उसके बावजूद अभी तक कोई बड़ी गैंग पुलिस की पकड़ में नहीं आ सकी है, जबकि पुलिस की ओर से पूरे शहर में अभय कमांड कंट्रोल सेंटर के कैमरों से मॉनिटरिंग के दावे भी किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़
Genshin Impact 2.7 Delay Means Free Primogems & More Until Update
January 1, 2026
6:00 pm
Fascinating Quick Hit Platinum Free Slots Tactics That Can help Your business Grow
January 1, 2026
6:00 pm
Genshin Impact 6.2 Leaks: All Of Venti’s Buffs Explained
January 1, 2026
5:59 pm
Услуги по растаможиванию электроники из Китая для юридических лиц
January 1, 2026
5:59 pm

बाइक चोरी के बढ़ रहे मामले : सीसीटीवी कैमरों के बावजूद नहीं रुक रही वारदात
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
