अजमेर। जिले में बकरा व्यवसाय में धोखाधड़ी कर साढ़े तीन लाख रुपए हड़पने के मामले में मुंबई पुलिस की टीम ने मंगलवार रात को ब्यावर रोड बकरा मंडी से दो व्यापारियों को गिरफ्तार कर लिया। तीसरे आरोपी को पुलिस ने परिवादी के बयान के आधार पर पूछताछ कर छोड़ दिया। रामगंज थाना प्रभारी डॉ. रवीश सामरिया के अनुसार मुंबई पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए मदद मांगी थी। आरोपी नवाब हुसैन, समीर हुसैन और पप्पू कुरैशी को हिरासत में लिया गया। बाद में पप्पू को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। मामला बकरा कारोबार में धोखाधड़ी का है। नवाब और समीर ने मुंबई के कारोबारी को बकरे सप्लाई करने का झांसा देकर साढ़े तीन लाख रुपए हड़प लिए थे। इस मामले में मुंबई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की और पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

लेटेस्ट न्यूज़
बिजौलिया अधिशाषी अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर उपखंड अधिकारी से मिला बिजौलिया प्रतिनिधि मण्डल
October 14, 2025
6:36 pm
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm

मुंबई के कारोबारी से धोखाधड़ी के दो गिरफ्तार : दो बकरा व्यापारियों ने की थी ठगी; 3.50 लाख रुपए हड़पे थे


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान