सवाई माधोपुर। जिले की खंडार तहसील के खिदरपुर पंचायत के कराड़की गांव में मगरमच्छ का हमला सामने आया है। यहां मंगलवार शाम को बनास नदी में भैंसों को पानी पिलाने गए किसान पर हमला कर दिया। जिससे किसान गंभीर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां फिलहाल किसान का उपचार जारी है। कराड़की निवासी बत्ती लाल गुर्जर ने बताया कि घायल किसान कैलाश गुर्जर पुत्र सुगन लाल गुर्जर निवासी कराड़की है। जो भैंसो को पानी पिलाने बनास नदी में गया था। तभी अचानक मगरमच्छ नें कैलाश पर हमला कर दिया। इस दौरान मगरमच्छ ने कैलाश गुर्जर के दोनों हाथों को चबा दिया और जांघ में से भी काफ़ी हिस्सा काट कर अलग कर दिया। हमले के दौरान कैलाश के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। यहां पहुंचकर ग्रामीणों ने हो हल्ला कर मगरमच्छ को भगाया। जिसके बाद ग्रामीणों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां फिलहाल घायल का उपचार जारी है। ग्रामीणों के अनुसार घटना की जानकारी वन विभाग को भी दी गई थी, लेकिन सूचना के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। जिससे ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। बहरहाल ग्रामीणों ने घायल कैलाश गुर्जर को मुआवजा देने की मांग की है।

लेटेस्ट न्यूज़
मिठाई की दुकानों में मिली गंदगी और मक्खियां, नोटिस के बाद भी सुधार नहीं तो रद्द होगा लाइसेंस
April 18, 2025
5:15 pm
संदिग्ध हालत में महिला की मौत; फंदे से लटका मिला शव, वारदात के बाद ससुराल पक्ष के लोग फरार
April 18, 2025
5:08 pm

किसान पर मगरमच्छ ने किया हमला : घायल किसान को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, उपचार जारी


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान