Explore

Search

April 23, 2025 7:37 am


कुत्ते ने ढाई साल की मासूम को मुंह में जकड़ा : पिता ने बेटी के पैरों को खींचकर छुड़ाया, ग्रामीणों ने कुत्ते को मार दिया

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अलवर। शहर के निकट नगला समावधि में गांधी नगर में रह रही ढाई साल की मासूम को खेलते समय पागल कुत्ते ने नोंच दिया। कुत्ते ने आते ही बालिका के मुंह को जकड़ लिया। जबड़े के आसपास मांस सहित खाल को खींच लिया। जिसे पास में खड़े पिता ने बेटी के पैर खींचकर कुत्ते के मुंह से छुड़ाया। अब मासूम जिला अस्पताल अलवर में भर्ती है। इसके अलावा गांव के दो अन्य लोगों को भी कुत्ते ने काटा है। एक बड़े व्यक्ति का कान खा गया। नगला रायसिस के निकट गांधी नगर में रह रहे राजकुमार धोली बुधवार सुबह करीब 7 बजे अपनी बेटी के साथ घर के बाहर थे। खेलते हुए बेटी 10 फीट दूर चली गई थी। तभी पागल कुत्ते ने आकर बेटी पर अटैक कर दिया। जिसने तुरंत मासूम के मुहं को जकड़ लिया। पास में खड़े राजकुमार ने पहले तो कुत्ते को भगाने की कोशिश की। लेकिन कुत्ता नहीं भाग तो उसने अपनी बेटी के दोनों पैरों को पकड़ कर खींचा। कुछ सैकंड की मशक्कत करने के बाद कुत्ते से मासूम को छुड़ाया। लेकिन तब तक डॉग ने मासूम के जबड़े के काट लिया। काफी हिस्सा कट गया। करीब 10 टांके भी आए हैं। काफी खून बह गया। लेकिन मासूम की जान बच गई। ग्रामीणों ने बताया कि इसी कुत्ते ने दो अन्य लोगों को भी काटा है। एक बड़े व्यक्ति का कान खा गया। उसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर पागल हो चुके कुत्ते को भी मार दिया।

जिला अस्पताल अलवर में कुत्ते के काटने के हर महीने 12 सौ से अधिक केस आ रहे हैं। जनवरी से अब तक 4 हजार के आसपास मामले आए हैं। अप्रैल में 15 दिन में ही साढ़े 500 से ज्यादा केस आ चुके हैं। शालीमार निवासी समाजसेवी निवेश कुमार ने बताया कि जिस तरह की घटना हुई है उसके बाद प्रशासन को इसे गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। नगर निगम के जरिए स्ट्रीट डॉग्स की नसबंदी करने की जरूरत है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर