सवाई माधोपुर। जिले में चौथ का बरवाड़ा कस्बे में पावडेरा मार्ग पर स्थित खेत पर एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। जिसे पुलिस की ओर से पोस्टमॉर्टम के लिए चौथ का बरवाड़ा CHC लाया गया है। परिजन मामले को लेकर हत्या की आशंका जता रहे हैं, लेकिन पुलिस ने अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं माना है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चौथ का बरवाड़ा थाना ASI मुकेश कुमार ने बताया कि रोहित कर्मावत (28) पुत्र संतरी कर्मावत का शव खेत पर पड़े होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद शव को चौथ का बरवाड़ा CHC में लाया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले को लेकर अभी तक परिजनों की ओर से कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन पुलिस ने पंचनामा करवाकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। दूसरी ओर पीड़ित परिवार ने बताया कि रोहित कर्मावत मंगलवार शाम को घर से खेत पर गया था। रात्रि करीब 10:30 बजे तक जब वह घर पर नहीं आया तो मौके पर जाकर देखा गया। जहां पर वह अचेत पड़ा हुआ था। सूचना पर कंजर बस्ती के लोग एवं पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को सुबह चौथ का बरवाड़ा CHC में पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया। पत्नी एवं परिवार के अन्य लोगों का मानना है कि उन्हें हत्या का शक है। ऐसे में हत्या के मामले को लेकर पुलिस को रिपोर्ट दी जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़
मिठाई की दुकानों में मिली गंदगी और मक्खियां, नोटिस के बाद भी सुधार नहीं तो रद्द होगा लाइसेंस
April 18, 2025
5:15 pm
संदिग्ध हालत में महिला की मौत; फंदे से लटका मिला शव, वारदात के बाद ससुराल पक्ष के लोग फरार
April 18, 2025
5:08 pm

खेत में मिला युवक का संदिग्ध अवस्था में शव, घरवालों ने बताया मर्डर : पुलिस ने करवाया पोस्टमॉर्टम, जांच में जुटी


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान