कोटा। गर्मी शुरू होने के साथ ही शहर में पानी को लेकर प्रदर्शन होना शुरू हो गया। पीने के पानी की मांग को लेकर प्रेमनगर के वासियों ने आज जेके जलदाय चौकी का घेराव किया। कांग्रेस नेता वार्ड पार्षद प्रतिनिधि की अगुवाई में महिलाएं सहित स्थानीय लोग खाली मटकियां लेकर चौकी के बाहर दो घंटे धरने पर बैठे रहे। बाद में मटकियां फोड़ विरोध जताया। कांग्रेस नेता विनोद बुर्ट ने कहा कि प्रेम नगर,औद्योगिक क्षेत्र इलाके 6-7 वार्ड लगते है। इस इलाके में 50 से 60 हजार की आबादी है। यहां हर साल गर्मी के दिनों में लोग पानी के लिए परेशान होते हैं। विभाग में औद्योगिक क्षेत्र गोविंद नगर अंडर ब्रिज के पास से 700 एमएम की बड़ी पाइपलाइन बिछाई गई थी।उस पाइपलाइन के जरिए हमारे क्षेत्र में पानी आता था। लेकिन डेढ़ साल से मेंटेनेंस के अभाव में वो भी बंद पड़ी है।
वर्तमान में हमारे इलाके में संजय संजय नगर, विज्ञान नगर से होते हुए सप्लाई दी जा रही है। इस कारण पानी बिल्कुल कम दबाव से आता है। गर्मी शुरू होते ही पीने के पानी के लिए लोगों इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। हालात ये है कि एक मटके पानी के लिए लोगों को संघर्ष करना पड़ रहा है। हमारी मांग है कि 700 एमएम की पाइपलाइन को तुरंत दुरुस्त किया जाए। साथ ही फिल्टर प्लांट डीपीआर को कंप्लीट करके काम शुरू किया जाए। स्थानीय निवासी रामेश्वर प्रजापति ने बताया कि हमें 1 घंटे भी पानी नहीं मिल रहा। हमारे इलाके से पक्षपात किया जा रहा है। अधिकारी केवल खानापूर्ति कर रहे हैं। इलाके में एक टैंकर भेज कर 10 टैंकर का रिकार्ड बताते हैं।