भरतपुर। जिले के अटल बंद थाना इलाके में एक व्यक्ति पुलिस के रवैये से परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़ गया। सूचना पर पुलिस और सीओ सिटी पंकज यादव पहुंचे। सीओ के आश्वासन के बाद व्यक्ति पानी की टंकी से उतरा। व्यक्ति का कहना है कि उसके पड़ोसी उसे वेवजह परेशान करते है। उसने पुलिस में कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। चंद्रभान निवासी जसवंत नगर ने बताया कि मेरा एक पड़ोसी है, जिसका नाम समय सिंह है। वह मुझे परेशान करता है। उसने मेरे साथ धोखा भी किया है, लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस मुझे न्याय नहीं दिला पा रही है। पुलिस समय सिंह का साथ देती है। आज सुबह समय सिंह की पत्नी ने मुझे चप्पल से मारा है। इसलिए मेरी मांग है कि पुलिस कार्रवाई करें, नहीं तो मैं अपनी बेबसी के कारण कुछ कर लूंगा।
सीओ पंकज यादव ने बताया कि टंकी पर चढ़ने वाले व्यक्ति का नाम चंद्रभान सिंह जाटव है। इसका विवाद RPF के जवान के परिवार से कूड़ा डालने के ऊपर हुआ है। इसके अलावा चंद्रभान कुछ पैसों का लेनदेन भी बता रहा है। हालांकि सभी आरोपों की जांच की जा रही है। यह व्यक्ति 14 अप्रैल को थाने पर आया था। इसकी डिटेल लेकर 15 अप्रैल को इसे थाने पर बुलाया था, लेकिन यह थाने नहीं आया और आज सुबह सीधे टंकी पर चढ़ गया। जिसे कार्रवाई का आश्वासन देकर पानी की टंकी से नीचे उतारा गया है। वहीं मामले में चंद्रभान के पड़ोसी का कहना है कि पैसे का हिसाब किताब पूरा हो चुका है। उसने आरोपों को निराधार बताया।