Explore

Search

April 18, 2025 2:50 am


जैन संतों पर हुए हमले व हमलावरो द्वारा संतो के साथ अमानवीय कृत्य करने के विरोध में सौंपा ज्ञापन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा। मध्यप्रदेश मे जैन संतों पर हुए हमले व हमलावरो द्वारा संतो के साथ अमानवीय कृत्य करने के विरोध में जैन समाज के सदस्यों जैन कोंफ्रेंस राजस्थान के अध्यक्ष आनंद चपलोत के नेतृत्व मे जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर अपराधियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करने की माँग की। ज्ञापन मे बताया की मध्यप्रदेश के सिंगोली के पास कछाला बस स्टेण्ड के आगे हनुमान मन्दिर पर जैन संत बलभद्र मुनि, शैलेश मुनि, मुनीन्द्र मुनि रात्रि विश्राम हेतु रुके हुए थे देर रात्रि मे असामाजिक तत्वों द्वारा जानलेवा हमले का प्रयास करते हुए मारपीट की गई। जिससे संतों का गहरी चोटें पहुँची हैं, इस घटना से सम्पूर्ण भारत वर्ष के जैन संतों में एवं जैन धर्मावलंबियों में भारी आक्रोश है तथा इस घटना से समूचा जैन समाज उद्वेलित हैं इस घटना के बाद जैन समाज की ओर से थाने एफआईआर दर्ज करवाने के बाद अपराधियों की गिरफ्तारियां हुई व अपराधियों मे भय बना रहे, इसलिए उनको आम जनता के बीच पुलिस निगरानी में घुमाया गया है, परन्तु जैन समाज इस कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है हमारा मानना है की इस प्रकार की आपराधिक घटना एक सोची-समझी साजिश के अन्तर्गत की हुई प्रतीत होती है इसलिए गिरफ्तार किये गये अपराधियों के साथ प्रशासन की कठोर कार्यवाही एवं पूछताछ करते हुए उच्च स्तरीय जांच की जाए इससे ही सारी वास्तविकत स्थिति स्पष्ट हो सकेगी, हम सभी इस ज्ञापन के जरिये माँग करते है कि इस घटना पर राजस्थान सरकार द्वारा मध्यप्रदेश शासन को अपराधियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करने एवं इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाने हेतु आग्रह करें, जिससे जैन समाज में उपजे असंतोष को न्याय मिल सके इस अवसर पर जैन कोंफ्रेंस राजस्थान अध्यक्ष आनंद चपलोत, अनुराग नाहर, पंकज मेड़तवाल, अर्पित कोठारी, हेमंत बाबेल, जीतू कठेड़, अर्पित चौधरी, राजेश पीपड़ा आदि उपस्थित थे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर