भीलवाड़ा। एस. के. एम. विद्यालय रायला में दिनांक 14 अप्रैल 2025 को विद्यालय का द्वितीय वार्षिकोत्सव (एक्सलसियर) आयोजितत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सासंद दामोदर अग्रवाल, पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट, रविन्द्र जाजू, नरेन्द्र रेगर, डॉ. आर. सी. सामरिया, एस.एच.ओ. बछराज धायल रहे। समस्त पधारे हुए मुख्य अतिथियों के साथ हंसराज चौधरी, हरफूल चौधरी, मनफूल चौधरी, विद्यालय निदेशक जितेन्द्र चौधरी व प्रधानाचार्य राजन स्केरिया द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना व स्वागत नृत्य द्वारा की गई। कार्यक्रम की मुख्य प्रस्तुतियाँ अलग-अलग राज्यों से संबंधित उनके प्रसिद्ध लोक नृत्य जैसे राजस्थानी, गोवा, कश्मीरी, केरल, पंजाबी व मराठी नृत्यों की हुई। विद्यालय प्रागंण में शिव परिवार को प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में शिवजी की अर्धनारेश्वर रूप की नृत्य नाटिका बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में सूफी नृत्य, कठपुतली नृत्य, वर्ल्डकप की हार व जोत की कहानी का मंचन नृत्य रूप में, पंचतत्व नृत्य और पाश्चात्य नृत्य, बैलेट नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियाँ बच्चों द्वारा दी गई। कार्यक्रम की एक और मुख्य प्रस्तुति में नारी शक्ति से संबंधित थी, जिसमें महाभारत में द्रौपदी का प्राचीन व आधुनिक रूप को प्रदर्शित किया गया। इस प्रस्तुति के माध्यम से यह शिक्षा दी गई कि वर्तमान समय में नारियों को अपनी रक्षा स्वयं करनी होगी। इसके लिए उन्हें अपने आप को तैयार करना होगा। कार्यक्रम में पधारे हुए मुख्य अतिथियों ने आशीर्वाद स्वरूप वचन कहे व कार्यक्रम की खूब सराहना की गई।

लेटेस्ट न्यूज़
Why Shorting Is Controversial
September 19, 2025
1:55 am
What Are Exchange-Traded Funds?
September 19, 2025
1:43 am
Why Companies Repurchase Shares
September 19, 2025
1:38 am
Why Markets Swing
September 19, 2025
1:31 am

एसकेएम विद्यालय का द्वितीय वार्षिकोत्सव आयोजित


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान