Explore

Search

April 18, 2025 2:12 am


22 लाख कीमत का 43 किलो गांजा पकड़ा : एक तस्कर गिरफ्तार, दूसरा हुआ फरार

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

उदयपुर। जिले की बेकरिया थाना पुलिस ने पारी कोटड़ा रोड स्थित निचला चौराहा पर नाकाबंदी के दौरान एक कार से 22 लाख रुपए कीमत का 43 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया है। साथ ही गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी उत्तमसिंह मेड़तिया बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के निचला चौराहा पर नाकाबंदी की गई थी। इसी दौरान कोटड़ा की ओर से तेज रफ्तार एक कार(RJ30 CB 4976) आती दिखी। पुलिस ने इशारा करते हुए कार रोकने को कहा। इतने में कार चालक ने स्पीड बढ़ा दी और भागने लगा।

पुलिस ने भी तुरंत ​फुर्ति दिखाते हुए कार का पीछा किया और रुकवाया। तब एक तस्कर कार से उतरकर जंगल की तरफ फरार हो चुका था। जबकि एक को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें 3 प्लास्टिक के कट्टे और एक कपड़े के बारे में भरा 43 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा मिला। आरोपी तस्कर ने पूछताछ में अपना नाम विष्णुदास पुत्र बंशीदास, निवासी धनोली, कुंवारिया राजसमंद बताया। पुलिस ने कार सहित गांजा जब्त कर लिया और आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करते हुए आगे कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं, फरार एक अन्य तस्कर की तलाश में जुटी है। गांजा कहां से लेकर कहां ले जाया जा रहा था, इस संबंध में पूछताछ जारी है। मामले की जांच मांडवा थानाधिकारी को सौंपी है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर