जयपुर। जिले के विद्याधर नगर एरिया में बिजली मेंटिनेंस करने वाली टीम ने आज एक युवक को 11 केवी के आरएमयु से उपकरण चोरी करते एक युवक को पकड़ा। जिसके पास चोरी किए उपकरण और उपकरण खोलने वाले टूल्स भी बरामद हुए है। ये युवक तब पकड़ा गया, जब एरिया में बिजली सप्लाई ठप होने की शिकायत मिली तो मौके पर जांच करने मेंटिनेंस टीम पहुंची।
एईएन अशोक कुमार ने बताया- आज दिन में पापड़ वाले हनुमानजी एरिया में बिजली सप्लाई प्रभावित होने की शिकायत मिली। शिकायत के निस्तारण के लिए जब हमारी मेंटिनेंस टीम गई तो हनुमान मंदिर के पास लगी 11 केवी के आरएमयु के पास एक युवक खड़ा था और उसका गेट खोलकर आरएमयु में छेड़छाड़ कर रहा था।
टीम जब मौके युवक को पकड़ा तो उसके पास उपकरण खोलने वाले टूल्स मिले और आरएमयु से निकाले गए कुछ उपकरण मिले। इसके बाद टीम ने पकड़े गए युवक की सूचना विद्याधर नगर थाने में दी। एईएन अशोक कुमार ने बताया- इससे पहले भी विद्याधर नगर एरिया में आरएमयु, एफआरटीयू से बैटरी चोरी होने, कैबिल गायब होने समेत अन्य सामान चोरी होने की घटनाएं हो चुकी है। इसकी शिकायत भी पूर्व में थाने में दर्ज करवाई थी। एईएन ने बताया- आए दिन उपकरण चोरी होने या चोरी की कोशिश करने से एरिया में बिजली सप्लाई प्रभावित होती है।