Explore

Search

September 17, 2025 3:38 am


लेटेस्ट न्यूज़

बांगड़ हॉस्पिटल का किया निरीक्षण 

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

पाली। जिले के बांगड़ हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ एचएम चौधरी ने बुधवार को हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वे ट्रोमा वार्ड पहुंचे। जहां उन्होंने वार्ड की साफ सफाई व्यवस्था बेहतर रखने ऑक्सीजन सिलेंडर में ऑक्सीजन की उपलब्धा हरी तीसरे दिन में जांच करने सहित कई आवश्यक निर्देश दिए। गर्मी को देखते हुए ट्रोमा वार्ड में एक और एसी लगवाया गया। वही यहां वार्ड में एक एसी से पानी टपकता देख उन्होंने तकनीकी कार्मिक को इसे तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उसके साथ ही उन्होंने कहा कि बेड से रोजाना चद्दरें बदले। और वार्ड में आने वाले गंभीर मरीजों का तुरंत इलाज शुरू करने जैसे निर्देश दिए। उसके बाद उन्होंने हॉस्पिटल के अन्य वार्डों का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए जिन-जिन वार्डों में एसी लगे हुए है उन्हें दुरुस्त करवाया जा रहा है। इसके साथ ही कई वार्डो में कूलर भी लगवाए गए है ताकि मरीजों को तेज गर्मी के कारण परेशान न होना पड़े। उन्होंने बताया कि तेज गर्मी को देखते हुए हॉस्पिटल में लू तापघात के मरीजों के लिए भी एक वार्ड रिजर्व कर रखा है ताकि लू की चपेट में आने से बीमार मरीजों को भर्ती कर उन्हें तुरंत इलाज दिया जा सके। उन्होंने हॉस्पिटल के कुछ गलियारों में दीवारों के कोने में पान, गुटखे की पीक देख नाराजगी जताई। और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर