अजमेर। जिले के नला बाजार में दुकानदार को दुकान में घुसकर पीटने का मामला सामने आया है। ई-रिक्शा चालक और उसके अन्य साथियों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए व्यापारी कोतवाली थाने पहुंच गए। व्यापारियों ने पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। दुकानदार रितिक ने बताया कि नला बाजार होटल आरजू के सामने सूट दुपट्टे की दुकान पर वह नौकरी करता है। बुधवार को दुकान पर वह और उसके ओनर बैठे हुए थे। कस्टमर आने पर वह उन्हें समान दिख रहा था। सूट उतारने के लिए बाहर गया तभी तेज रफ्तार ई-रिक्शा के चालक ने उसके पैर पर टायर चढ़ा दिया।
पीड़ित ने बताया कि ई-रिक्शा चालक को समझाने का प्रयास किया तो उसके द्वारा गाली गलौज की गई। बाद में वह अपने अन्य साथियों के साथ आया और दुकान में घुसकर उसके और उसके मालिक के साथ मारपीट की गई। जब अन्य व्यापारी बचाने के लिए पहुंचे तो तोड़फोड़ करने के साथ गली गलौज भी की गई। पीड़ित ने बताया कि उसने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दुकानदार को दुकान में घुसकर मारपीट करने के मामले में नला बाजार के सभी व्यापारिक इकट्ठा होकर कोतवाली थाने पहुंचे और विरोध जताया। व्यापारियों ने पुलिस से मामले में मारपीट करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।