सिरोही। ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर स्थित सारनेश्वरजी चौराहे के पास एक बड़ा हादसा हुआ। गुजरात से टाइल्स लेकर शिवगंज जा रहा एक ट्रोला अनियंत्रित होकर सड़क पर चार बार पलट गया। हादसे में ट्रोला ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर में गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश हो गया। ट्रोले में लदी टाइल्स पूरी सड़क पर बिखर गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। घायल ड्राइवर को प्राथमिक उपचार देते हुए सिरोही ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे बाद NHAI का गश्ती दल भी घटनास्थल पर पहुंचा। हादसे के कारण यातायात प्रभावित हुआ।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm
ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर टाइल्स से भरा ट्रोला पलटा : ड्राइवर गंभीर रूप से घायल
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

