Explore

Search

May 10, 2025 12:26 am


ईडी कार्रवाई का कांग्रेसियों ने किया विरोध : भीलवाड़ा में इनकम टैक्स ऑफिस के बाहर प्रदर्शन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा। जिले में कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड मामले में हुई ईडी की कार्रवाई का विरोध किया है। गुरुवार को शास्त्रीनगर स्थित आयकर भवन के सामने कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं यहां जुटे। जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने कहा- केंद्र की मोदी सरकार ईडी के माध्यम से देश के नेताओं के खिलाफ बिना किसी सबूत के कार्रवाई कर रही है। इसके विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर भीलवाड़ा कांग्रेस की ओर से आयकर विभाग के बाहर विरोध स्वरूप धरना दिया। कल शुक्रवार को हम सभी ब्लॉक स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा- सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ED की कार्रवाई के खिलाफ यह जन आंदोलन है। आज यहां भीलवाड़ा जिले के सभी कार्यकर्ता-पदाधिकारी जमा हुए हैं। यह विरोध प्रदर्शन प्रतीकात्मक है। कांग्रेस के लोग डरने वाले नहीं है। सरकार चाहे कितना भी ED कार्यवाही क्यों न कर ले, कांग्रेस के लोग देश की सेवा और 36 कौम की सेवा के लिए एकजुट होकर खड़े हैं। प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने राजनीतिक द्वेष के चलते लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ ED का दुरुपयोग कर चार्जशीट दाखिल की है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर