Explore

Search

July 7, 2025 12:01 am


जयपुर से लौटते समय इनोवा कार कंटेनर से भिड़ी, चार परिजन गंभीर रूप से घायल

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

चित्तौड़गढ़। भादसोड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में डूंगरपुर जिले के बनकोड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच जैकी मीणा की मौत हो गई। हादसे में सरपंच की पत्नी, बहन, बच्चा और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को उदयपुर रेफर किया गया है। हादसा उस वक्त हुआ जब पूरा परिवार जयपुर से लौट रहा था। डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बनकोड़ा निवासी सरपंच जैकी मीणा (32) 15 अप्रैल को अपने परिवार के साथ जयपुर गए थे। उनके साथ उनकी पत्नी भावना मीणा (30), बहन तारा (35), डेढ़ वर्ष का बेटा लेखिक और ड्राइवर दिनेश कुमार भोई (30) भी मौजूद थे। सरपंच अपने भांजे को जयपुर में कोचिंग क्लास में एडमिशन दिलवाने गए थे। एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद वे बुधवार देर रात को इनोवा कार से घर लौटने के लिए रवाना हो गए। गुरुवार को जैसे ही उनकी कार भादसोड़ा थाना क्षेत्र में स्थित विराट होटल के पास पहुंची, आगे चल रहे एक भारी भरकम कंटेनर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। पीछे से तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर कंटेनर में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला और भादसोड़ा पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मदद से सभी घायलों को भादसोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां डॉक्टरों ने सरपंच जैकी मीणा को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य चारों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें उदयपुर गहन चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया। भादसोड़ा पुलिस ने मृतक सरपंच के शव को उप जिला अस्पताल मंडफिया की मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कर शव को सौंपा जाएगा। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा कंटेनर के अचानक ब्रेक लगाने और कार की रफ्तार ज्यादा होने के कारण हुआ।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर