झालावाड़। जिले के पिड़ावा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में उनके सिर, कमर और जांघ में गंभीर चोट आई थी। यासीन शाह (22) 22 मार्च को सुबह साढ़े 8 बजे भिक्षावृत्ति के लिए बांसखेड़ी गांव जा रहा था। रास्ते में एक चौराहे पर गांव के एक व्यक्ति ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। परिजन उसे तुरंत झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल ले गए। वहां आईसीयू में भर्ती कराया गया। बाद में उसे कोटा रेफर किया गया। इसके बाद झालावाड़ के एक निजी अस्पताल में उसका ऑपरेशन हुआ। अस्पताल ने 8 दिन बाद उसे घर ले जाने को कहा। घर पर उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। घबराहट होने पर उसे पिड़ावा अस्पताल लाया गया। वहां से फिर झालावाड़ रेफर कर दिया गया। तीन दिन बाद बीती रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को मॉर्चुरी में रखवाया। पिड़ावा थाने से कॉन्स्टेबल रविंद्र सिंह ने पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm
सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मौत : 12 दिन तक चला इलाज, निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद नहीं बची जान


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान