उदयपुर। जिले के कुम्हारों का भट्टा स्थित सिख कॉलोनी में गुरुद्वारे के पास में शराब का ठेका खोले का क्षेत्रवासियों ने विरोध किया है। आस-पास के लोग एकत्रित हो गए और ‘दारू का ठेका नहीं चलेगा’ जैसे नारे लगाने लगे। लोगों ने कहा- शराब ठेके के आसपास गुरुद्वारा और अन्य धार्मिक स्थल है। इस रास्ते से बच्चों और महिलाओं का आना-जाना रहता है। ऐसे में अगर यहां ठेका खुलता है तो यह जगह महिलाओं-बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं होगी। इसलिए इस जगह ठेका नहीं खोला जाना चाहिए। लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ठेका को यहां से शिफ्ट करने की मांग की। माहौल गर्माता देख प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश की। वहीं, क्षेत्रवासियों ने ठेका नहीं हटाए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। फिलहाल विरोध के चलते दुकानदार ने ठेका बंद कर दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm
गुरुद्वारे के पास शराब ठेका खोलने का विरोध
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

