Explore

Search

April 30, 2025 9:32 am


जैन समाज बालोतरा द्वारा विशाल मौन रैली का आयोजन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बालोतरा। जैन समाज द्वारा हाल ही में जैन साधुओं पर हुए हमले की घोर निंदा करते हुए ओसवाल समाज बालोतरा के तत्वाधान में बालोतरा जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति भारत गणराज्य, गृह मंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन दिया गया। संकड़ो की संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं युवाओं ने मौन रैली निकालकर जैन संत एवं साधुओ पर हुए हमले के विरोध में ज्ञापन दिया गया। जैन नवयुवक मण्डल अध्यक्ष पवन बाफना ने बताया की हाल ही में जैन साधुओ पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमला कर, गहरी चोटे पंहुचाई गईं। उक्त दःखद घटना की हम तीव्र भर्तसना करते हैं। मध्यप्रदेश राज्य में नीमच जिले के सिंगली गांव समीप कछाला गांव में जैन साधु बलभद्र मुनि, शैलेषमुनि ए्वं  सुनीन्द्र मुनि विहार के दौरान रात्रि  में कछाला गांव के मंदिर में विराज रहे थे रात्रि में असामाजिक तत्वों द्वारा शराब के नशे में गाली गलोच, पैसे की मांग करते हए निर्मम हमला किया। जिससे संतो के गहरी चोटे आई। कछाला गांव, सिंगली सहित जैन समाज सहित सभी के द्वारा अपराधी तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग की गई उसके बाद ‘माननीय विधायक, जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की तत्परता से असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार भी किया गया प्रशासन एवं सरकार के तत्पर सहयोग के लिए जैन समाज आभारी हैं।

जैन समाज अहिंसा प्रधान है, जैन साध-साध्वी पैदल विहार करते है, जैन साध क्षमा प्रधान होते है लेकिन हमारा नैतिक दायित्व है कि जो संत समाज को प्रेम-भक्ति की राह दिखाते है उन पर कोई असामाजिक तत्व हमला अथवा अभद्र व्यवहार करे तो सरकार का भी दायित्व होता है कि उनको सुरक्षा प्रदान करावें तथा उक्त घटना के आरोपी तत्वों पर कठोर कार्यवाही की जावें ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावर्ती न हो। ये रहे मौजूद शन्तिलाल डागा अध्यक्ष ओसवाल समाज बालोतरा,  मोतीलाल हुंडिया अध्यक्ष वर्धमान स्थानकवासी संस्थान, महेंद्र कुमार वेद अध्यक्ष तेरापंथ सभा बालोतरा, गणपत चंद पटवारी अध्यक्ष तपागच्छ मूर्ति पूजक संघ बालोतरा, अमृतलाल कटारिया सिंघवी अध्यक्ष खरतरगच्छ मूर्ति पूजक संघ बालोतरा, अमृतलाल मालू अध्यक्ष बाड़मेर जैन युवा समिति, पूनम लोढ़ा बीकानेर संभाग, मनीष भागलपुर दिगंबर जैन समाज ,अशोक ढेलडीया अध्यक्ष ओसवाल समाज जसोल, रूपचंद बाघमार पाटोदी, मदन चोपडा, रूपचंद सालेचा, जसवंत गोगड़,धनराज ओस्तवाल, प्रकाश बालड, भरत मेहता, डूंगरचंद सालेचा, पारस चोपड़ा पचपदरा, जितेंद्र चोपड़ा, ओमप्रकाश बांठिया, तनसूख हुंडिया,  कांतिलाल हुंडिया, राजेंद्र सालेचा, पुष्पेंद्र तातेड, रौनक श्रीमाल,  संतोष वेदमूथा, अभिषेक गोलेछा, शांतिलाल लुंकड, गौतम बोथरा, राजेश विनायकीया, रोहित जैन, सुमित्रा जैन, प्रभा सिंघवी, निर्मला सकलेचा, सुमन हुंडिया, शालिनी बोथरा, बबीता कुंवाड़ आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर