प्रतापगढ़। जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सूरजपोल गांधी चौराहे पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पुतले फूंके। ईडी ने इस कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। भाजपा जिला प्रवक्ता गोपाल धाभाई के अनुसार, युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हेराल्ड केस में कथित घोटाले के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने नारेबाजी के साथ दोनों नेताओं को भ्रष्टाचार के मामले में जेल भेजे जाने की मांग की। कार्यक्रम में युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जसपाल गुर्जर, नगर अध्यक्ष निलेश सेठिया और जिला महामंत्री जितेश सोनी प्रमुख रूप से मौजूद थे। इसके अलावा प्रदेश युवा मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य तन्मय सोमानी, पूर्व जिला अध्यक्ष पार्षद अमित जैन और जिला सोशल मीडिया संयोजक निशील छोरिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़
श्री दिगंबर जैन बघेरवाल युवा परिषद शाखा बिजौलिया का वार्षिक स्नेह मिलन आयोजित
August 2, 2025
7:02 pm
Which Strategy Works Best for Beginners in India?
August 1, 2025
10:42 pm
बीजेपी युवा मोर्चा का प्रदर्शन; नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर जताया रोष, सोनिया गांधी और राहुल गांधी का पुतला फूंका


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान