जयपुर। जिले में पड़ोसी लड़के के नाबालिग लड़की से रेप करने का मामला सामने आया है। रात के अंधेरे में किडनैप कर आरोपी ने अपने घर ले जाकर उसके साथ रेप किया। ढूंढने निकलने परिजनों को नाबालिग बेटी रोते हुए मिली। जवाहर नगर थाने में नाबालिग पीड़िता की मां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (जवाहर नगर) महेश चंद्र कर रहे हैं। पुलिस ने बताया- जवाहर नगर की रहने वाली महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनकी 15 साल की बेटी के साथ पड़ोसी लड़के ने रेप किया है। आरोप है कि गुरुवार रात को नाबालिग बेटी परिवार के साथ घर में सो रही थी। देर रात करीब 1 बजे उठकर कमरे से बाहर गई थी। काफी देर तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसको ढूंढना शुरू किया। जानकारों को बुलाकर उसको ढूंढने पर काफी देर तक नहीं मिली।
कुछ दूरी पर पड़ोस के घर से नाबालिग बेटी के रोने की आवाज सुनकर पहुंचे। उन्हें आते देखकर आरोपी पड़ोसी वहां से भाग निकला। डरी हुई हालत में रोते मिली नाबालिग बेटी से पूछने पर उसने आरोपी के किडनैप कर अपने साथ घर ले जाकर रेप करने के बारे में बताया। जवाहर नगर थाने में नाबालिग पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।