बिजयनगर: (अनिल जाँगिड़) मसूदा विधानसभा कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष रामलाल नंगवाडा ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा को लिखित पत्र मेल कर बताया कि दिनांक 14-04-25 को जारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 10 नये जिला कांग्रेस कमेटीयो का गठन एंव पुनर्गठन किया जिसमें नई डीसीसी इकाईयों के गठन में ब्यावर जिले के मसूदा जो कि ब्यावर जिले में मर्ज हो चुका है जबकि भिनाय अजमेर जिले में रह गया ।
*फिर भिनाय को मसूदा देहात ईकाई में क्यों जोड़ा गया है यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सीधा सीधा कुठाराघात है। जिसका बिजयनगर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी विरोध है* क्यों कि बिजयनगर है तो ब्यावर जिले में लेकिन बिजयनगर नगरपालिका क्षैत्र को वर्तमान धोषित ब्यावर जिले में भिनाय ब्लाक में जोड़ दिया गया है जो भिनाय अजमेर जिले में है।
भिनाय ब्लाक के प्रशासनिक सभी कार्यालय अजमेर जिले में है। और बिजयनगर नगरपालिका क्षेत्र के सभी प्रशासनिक कार्यालय ब्यावर जिले में है।
पुर्व में भी विजयनगर के साथ कुठाराघात विजयनगर को भिनाय ब्लाक में रखा था। जिसके चलते 25 सालो से बिजयनगर में नगर कांग्रेस अध्यक्ष भी नहीं बना है ।
अब उम्मीद जागी थी की ब्यावर जिले में जाने के बाद बिजयनगर को अलग से ब्लाक का दर्जा मिलेगा
लेकिन एक फिर कार्यकर्ताओं के साथ कुठाराघात किया गया है और बिजयनगर ब्यावर जिले में जाने के बाद भी भिनाय ब्लाक बना दिया गया है जिसका बिजयनगर कांग्रेस कार्यकर्ता पुर जोर विरोध करता है और मांग करता है कि *बिजयनगर को अलग से ब्लाक का दर्जा दिया जावे।

लेटेस्ट न्यूज़
भारतीय सिन्धू सभा का राज्य स्तरीय सिन्धी मातृशक्ति सम्मेलन 10 व 11 मई को उदयपुर में
April 19, 2025
5:38 pm
बाबा शेवाराम साहब की 41वीं पुण्य तिथि 20 अप्रैल रविवार को
April 19, 2025
5:35 pm
ब्यावर डीसीसी से भिनाय ब्लाक को हटाने व बिजयनगर को ब्लाक बनाने का डोटासरा को किया मेल


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान