Explore

Search

August 1, 2025 12:32 am


प्राज्ञ पब्लिक स्कूल के छात्रों का जेईई मेन्स 2025 में शानदार प्रदर्शन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बिजयनगर (अनिल जाँगिड़) प्राज्ञ पब्लिक स्कूल के कक्षा 12वीं के नियमित छात्रों ने जेईई मेन्स 2025 (द्वितीय सत्र) में बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कुणाल सोनी ने 99.17 पर्सेंटाइल, दिव्या धरदिवेदी ने 98.85 पर्सेंटाइल, हिमांशु जैन ने 93.17 पर्सेंटाइल तथा खुशबू गुर्जर ने 91.57 पर्सेंटाइल हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर प्राज्ञ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के अध्यक्ष नवल किशोर बाफना, सचिव प्रेमराज बोहरा, कोषाध्यक्ष अजीत लोढ़ा, प्राज्ञ पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष अरुण नाहर, सचिव नरेंद्र बडोला, कोषाध्यक्ष गौतम भंसाली, निदेशक नवल सिंह जैन, उपनिदेशक मंजीत सिंह तथा प्राचार्या निधि माथुर ने छात्रों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्राज्ञ पब्लिक स्कूल में जेईई, नीट, सीए और सीएमए जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कक्षा 9 से ही नियमित स्कूलिंग के साथ करवाई जाती है, जिससे छात्र न केवल 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें बल्कि जेईई, नीट जैसी कठिन परीक्षाओं में भी सफलता प्राप्त कर सकें। हर वर्ष विद्यालय क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाला अग्रणी संस्थान रहा है। इन कक्षाओं का संचालन कोटा व जयपुर के प्रतिष्ठित संस्थानों से अनुभव प्राप्त फैकल्टी द्वारा किया जा रहा है, जिनमें Physics के लिए बुधराज सिंह राजावत (पूर्व फैकल्टी, BYJU’S), Maths के लिए विनीत सोमानी (पूर्व फैकल्टी, Aakash), Biology के लिए डॉ. राहुल मौर्य तथा Chemistry के लिए शुभम जैन जैसे अनुभवी शिक्षक शामिल हैं।

विद्यालय प्रशासन ने इस सफलता का श्रेय छात्रों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और विद्यालय की प्रभावशाली शिक्षण प्रणाली को दिया है।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर