झालावाड़। जिले में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी ने पश्चिम बंगाल की स्थिति को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। संगठनों ने ममता बनर्जी का पुतला फूंका और राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री संदीप श्रोत्रिय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध की आड़ में हिंसा भड़काई जा रही है। मुर्शिदाबाद से शुरू हुई हिंसा अब पूरे बंगाल में फैल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है। कई जगहों पर तो प्रशासन दंगाइयों का समर्थन कर रहा है। श्रोत्रिय ने कहा कि राष्ट्र विरोधी और हिंदू विरोधी तत्वों को खुली छूट दी जा रही है। बंगाल की स्थिति बेहद चिंताजनक है। पूरे देश में बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की जा रही है। कार्यक्रम में विहिप, बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी के कई पदाधिकारी मौजूद थे। इनमें बजरंग दल के जिला सहसंयोजक सचिन कश्यप, नगर संयोजक आयुष मोदी, धर्माचार्य प्रमुख मोहन सिंह राठौड़ और दुर्गा वाहिनी की जिला सह संयोजिका ज्योति भील प्रमुख थे।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हिंसा का विरोध, विहिप और बजरंग दल ने किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति शासन की मांग
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

