Explore

Search

November 1, 2025 11:24 am


सीमेंट से भरे कट्टे ले जा रहे ट्रैक्टर को रोडवेज ने पीछे से मारी टक्कर

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

नागौर। नागौर -डीडवाना हाईवे पर 101 मील के पास रोडवेज बस ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस ड्राइवर सहित 10 जने घायल हो गए। घायलों को रोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। 3 गंभीर घायलों को नागौर जिला अस्पताल रेफर किया गया। ये बस नागौर से जायल की ओर जा रही थी। ट्रैक्टर भी उसी दिशा में था। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रैक्टर में लदे भारी सीमेंट के कट्टे बस की केबिन में जा गिरे। ड्राइवर कट्टों के नीचे दब गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त रोडवेज ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर की ट्रॉली का हुक टूट गया। ट्रॉली सड़क पर करीब 200 मीटर तक घिसटती रही और फिर पलट गई। हादसे के समय सामने से कोई वाहन नहीं आ रहा था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद हाइवे पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर रोल पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन बुलाकर बस और ट्रैक्टर को हटवाया गया। करीब एक घंटे बाद यातायात सामान्य हो सका।

हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश मुंडेल ने बताया कि हादसे में रोडवेज बस चालक संजय (40) पुत्र भागूराम रेगर, ट्रैक्टर चालक बालवा निवासी गोपालराम (28) पुत्र मुल्तानराम , फतेहपुर निवासी सुरेश पुत्र मेघाराम जाट, बरसूणा बड़ीखाटू निवासी सुमन दमामी (24) पत्नी रघुवीर गंभीर घायल हो गए। इनका रोल अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद नागौर जिला अस्पताल रैफर कर दिया। चाचा जिला जैसलमेर निवासी कलसुम (20 ) पत्नी सोहेल खान, सोहेल खान पुत्र गाजी मोहमद, पांचू बीकानेर निवासी सुभाष (23) पुत्र श्रवणरामराम जाट के हल्की चोट आई, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर