धौलपुर। जिले में अवैध खनन के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मनियां थाना पुलिस ने प्रतिबंधित चंबल क्षेत्र से अवैध रूप से बजरी ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ा है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि धौलपुर से आगरा की तरफ एक ट्रक (RJ11-GB-1273) में बजरी के ऊपर गिट्टी डालकर अवैध परिवहन किया जा रहा है। थानाधिकारी मनियां के निर्देशन में पुलिस टीम ने बरैठा चौकी के सामने एनएच-44 पर नाकाबंदी की। एएसआई मोहनलाल मीणा के नेतृत्व नाकाबंदी के दौरान पुलिस को देखकर ट्रक चालक भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर ट्रक को रोका और भागते हुए ड्राइवर को घेरकर पकड़ लिया। पकड़े गए चालक ने अपना नाम तिलकसिंह (25) पुत्र हरिबक्स, निवासी बकायन का पुरा, थाना सदर धौलपुर बताया। जांच में पाया गया कि ट्रक में घड़ियाल प्रतिबंधित क्षेत्र से लाई गई चंबल की गीली बजरी को छिपाने के लिए ऊपर से गिट्टी डाली गई थी। ड्राइवर ने पूछताछ में अवैध खनन की बात स्वीकार की। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पर धारा 132, 281, 303(2) बीएनएस, 29/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 और फॉरेस्ट एक्ट की धारा 41, 42 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
The Enterprise Of 7forallmankind .it
December 17, 2025
4:11 pm
Что такое коэффициенты в ставках и как делать прибыльные ставки
December 17, 2025
4:08 pm

अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, गिट्टी के नीचे चम्बल की बजरी छिपाकर ले जा रहा ट्रक पकड़ा, ड्राइवर गिरफ्तार
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
