करौली। जिले में सीवरेज व्यवस्था की खस्ता हालत को देखते हुए जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने शुक्रवार को मौके का निरीक्षण किया। नगर परिषद आयुक्त प्रेमराज मीना और एईएन विकास मीणा भी उनके साथ थे। कलेक्टर ने क्षतिग्रस्त सीवरेज लाइन, ट्रीटमेंट प्लांट और डंपिंग यार्ड की स्थिति देखी। उन्होंने पाया कि सीवरेज का गंदा पानी बिना ट्रीटमेंट के सीधे नाले में जा रहा है। इस पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई। जांच में यह भी सामने आया कि ट्रीटमेंट प्लांट और डंपिंग यार्ड का बिजली कनेक्शन कट चुका है। इससे प्लांट का संचालन प्रभावित हो रहा है। नगर परिषद के अधिकारियों ने बताया कि सीवरेज सिस्टम संचालन करने वाली एजेंसी का ठेका एक महीने पहले ही खत्म हो गया है। कलेक्टर सक्सेना ने अधिकारियों को सीवरेज सिस्टम की मरम्मत और संचालन को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह लोगों के स्वास्थ्य और स्वच्छता का मामला है। इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने व्यवस्था को जल्द से जल्द सुचारु करने के आदेश दिए।

लेटेस्ट न्यूज़
11 मई को खटीक समाज का होने वाला महाकुंभ व परिचय सम्मेलन स्थगित
May 9, 2025
5:23 pm
राष्ट्रहित में शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 129 वे दिन स्थगित
May 9, 2025
5:19 pm

सीवरेज व्यवस्था बदहाल, कलेक्टर ने किया निरीक्षण, नाले में बह रहा अनट्रीटेड पानी; बिजली कनेक्शन भी कटा


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान