Explore

Search

August 2, 2025 7:39 am


मजदूर की मौत पर संगरिया में विरोध प्रदर्शन; परिजनों ने मुआवजे और नौकरी की मांग की, दो युवक पानी की टंकी पर चढ़े

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

हनुमानगढ़। जिले के संगरिया में एक मजदूर युवक की मौत के विरोध में प्रदर्शन जारी है। मृतक के परिजन और विधायक अभिमन्यु पूनिया पुलिस थाने के सामने धरने पर बैठे हैं। दो युवक रोहित जावा और अनिल सिहाग वाटरवर्क्स की ओवरहेड टंकी पर चढ़ गए हैं। मृतक अजय कुमार के पिता जोगेंद्र सिंह ने बताया कि उनका बेटा जीसीएस फैक्ट्री में मजदूरी करता था। ठेकेदार बलजीत सिंह ने उसे 30 फीट ऊंचे पुराने शैड पर काम करने को कहा। अजय ने मना किया, लेकिन उसे धमकाकर ऊपर भेज दिया गया। कोई सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए। शैड टूटने से अजय की गिरकर मौत हो गई।  परिजनों की मांग है कि उन्हें मुआवजा दिया जाए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। वे थाना प्रभारी तेजवंत को हटाने की भी मांग कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, वे हनुमानगढ़ सरकारी अस्पताल में रखे शव को नहीं उठाएंगे। ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मृतक के दादा टेनी, परिजन रामदास, गुरप्रीत सिंह सहित कई ग्रामीण प्रदर्शन में शामिल हैं। परिजनों का आरोप है कि उन्हें समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर