Explore

Search

August 2, 2025 7:46 am


अवैध हथियार रखने वाले दो युवक धरे; लखुवाली चौकी पुलिस ने अलग-अलग जगहों से किया गिरफ्तार

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

हनुमानगढ़। पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में अवैध हथियार रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। लखुवाली पुलिस चौकी की टीम ने पहली कार्रवाई में एलके माइनर कच्चा रास्ता नर्सरी लखुवाली से रणजीतपुरा निवासी 35 वर्षीय रामजी पुत्र संतराम मेघवाल को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक अवैध लोहे का धारदार कापा बरामद हुआ। दूसरी कार्रवाई में पीलीबंगा रोड बस स्टैंड लखुवाली से 24 वर्षीय शहनाज पुत्र शुकिन खान को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से भी एक अवैध लोहे का धारदार कापा बरामद किया गया। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में हेड कॉन्स्टेबल जसवंतसिंह, कॉन्स्टेबल महादेव और कॉन्स्टेबल लखविंदर सिंह शामिल थे। दोनों मामलों की जांच पुलिस थाना हनुमानगढ़ टाउन के एसएचओ अमीचंद के नेतृत्व में जारी है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर