Explore

Search

April 20, 2025 10:16 am


गैस लाइन टूटने से लगी आग; सीवरेज की खुदाई के समय मजदूर भागे जान बचाकर, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भरतपुर। जिले में सीवरेज लाइन की खुदाई के दौरान बड़ा हादसा होते-होते बचा। खुदाई करते समय अचानक गैस की पाइप लाइन टूट गई और देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई और सभी जान बचाकर मौके से भाग गए। मौके पर मौजूद गेल अधिकारी ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही 15 मिनट में फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। सौभाग्य से हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। दरअसल मामला शनिवार सुबह 11 बजे का है। जिले के मुखर्जी नगर स्थित प्रेम गार्डन के पास सीवरेज लाइन का काम चल रहा था, जब यह हादसा हुआ।

गेल गैस के वरिष्ठ अभियंता अभय अग्रवाल ने बताया कि मुखर्जी नगर स्थित प्रेम गार्डन के पास सीवरेज लाइन का काम चल रहा था, जहां से घरों में जाने वाली ज्वलनशील गैस की लाइन गुजरती है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी इस कंपनी ने पाइप लाइन को नुकसान पहुंचाया है, जिसके लिए उन्हें चेतावनी पत्र दिए जा चुके हैं। अग्रवाल ने बताया कि जैसे ही गैस लाइन क्षतिग्रस्त हुई, गेल की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर नोजल को बंद किया। पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने के बाद गैस ने आग पकड़ ली थी, जिसे फायर फाइटिंग टीम ने तुरंत बुझा दिया। घटना को लेकर ऑफिस में आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वरिष्ठ अभियंता ने कहा कि 15 मिनट के अंदर स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया और गैस आपूर्ति सुचारू कर दी गई। उन्होंने बताया कि वे पाइप लाइन पर मार्किंग और संपर्क नंबर रखते हैं, ताकि कोई भी काम करने से पहले सूचित कर सके। अगर समय रहते सूचना नहीं मिलती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर