सवाई माधोपुर। जिला एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। सोमवार सुबह एसीबी की टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रवांजना डूंगर थाने के हेड कॉन्स्टेबल रणजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। सवाई माधोपुर एसीबी के एएसपी सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि रवांजना डूंगर थाने में एक परिवादी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। इस केस को रफा-दफा करने की एवज में हेड कॉन्स्टेबल रणजीत सिंह ने परिवादी से रिश्वत मांगी। जिसकी शिकायत परिवादी ने एसीबी सवाई माधोपुर की टीम से की थी। शिकायत पर एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया। जिस पर शिकायत सही पाई गई। शिकायत का सत्यापन होने पर एसीबी की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई रची। ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देने के लिए टीम ने 10 हजार रुपए परिवादी के हाथ भिजवाए। इसी दौरान सोमवार सुबह एसीबी की टीम ने हेड कॉन्स्टेबल रणजीत सिंह को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फिलहाल एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है। एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि आगामी समय में भी भ्रष्टाचार शिकायत मिलने पर एसीबी की टीम की ओर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

लेटेस्ट न्यूज़
11 मई को खटीक समाज का होने वाला महाकुंभ व परिचय सम्मेलन स्थगित
May 9, 2025
5:23 pm
राष्ट्रहित में शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 129 वे दिन स्थगित
May 9, 2025
5:19 pm

हेड कॉन्स्टेबल 10 हजार की घूस लेते गिरफ्तार


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान