हनुमानगढ़। जिले में वर्क परमिट वीजा दिलवाने का झांसा देकर एक युवती से चार लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में टिब्बी पुलिस थाना में एक महिला और उसकी बेटी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। मनप्रीत कौर (23) पुत्री बलजीत सिंह जटसिख, निवासी वार्ड नंबर 19, टिब्बी ने अपने पिता के साथ पुलिस थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी कि वर्ष 2023 में वह श्रीगंगानगर स्थित एसडी बिहाणी कॉलेज में बीएससी की पढ़ाई कर रही थी और हैवन पीजी, उद्यम सिंह चौकी, श्रीगंगानगर में निवास करती थी। वहीं उसकी मुलाकात रेखा रानी पत्नी कृष्ण कुमार जाट, निवासी सखी रोड, घड़साना और उसकी पुत्री नेहा चौधरी से हुई। रेखा रानी उसी पीजी में रह रही थी और नेहा आईएलट्स की कोचिंग कर रही थी।
परस्पर मेलजोल के चलते मनप्रीत का उनके घर आना-जाना शुरू हो गया। इसी दौरान रेखा रानी ने मनप्रीत को वीजा फाइल सीधे लगाने और वर्क परमिट वीजा दिलवाने का झांसा दिया। उसने 21 लाख रुपए में वीजा लगवाने की बात कही, जिसमें से पांच लाख रुपए अग्रिम देने की शर्त रखी। मनप्रीत ने 5 फरवरी 2024 को गवाहों की मौजूदगी में रेखा रानी और उसकी ऑस्ट्रेलिया निवासी पुत्री स्नेहा चौधरी को चार लाख रुपए नकद दिए। इसके बाद भी वीजा संबंधी कोई प्रक्रिया नहीं हुई। पूछताछ करने पर आरोपी महिला टालमटोल करने लगी। बाद में एक लाख रुपए फोन पे के माध्यम से लौटाए, लेकिन शेष राशि देने से इनकार कर दिया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी महिला ने खुद को पुलिस अधिकारियों से संबंध रखने वाली बताते हुए फर्जी पहचान भी प्रस्तुत की थी। पुलिस ने शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच एएसआई देवीलाल को सौंपी है।