अजमेर। जिले की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में संचालित कैफे पर दबिश दी। संचालक की ओर से युवाओं को हुक्का परोसा जा रहा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया। साथ ही कैफे से फ्लेवर सहित अन्य सामग्री जब्त की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार- क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वैशाली नगर स्थित एमटीसी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल में संचालित इंफिनिटी कैफे में हुक्का बार चल रहा है। मुखबिर की सूचना पर क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी अरविंद चारण के निर्देशन पर एक टीम का गठन किया गया और कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दबिश दी गई, जिसमें 18 से 20 युवा हुक्का पी रहे थे। वहीं पर आकाश वैष्णवी नाम का युवक हुक्का परोस रहा था। पुलिस ने युवक से पूछताछ की और लाइसेंस मांगा तो उसके पास कोई लाइसेंस बरामद नहीं हुआ। कैफे में चेक करने पर पुलिस ने 4 हुक्का चिलम पाइप, दो हुक्का पाइप, 10 फ्लेवर के बंद पैकेट, 8 खुले फ्लेवर्स पैकेट सहित अन्य सामान जब्त किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आगरा गेट निवासी आकाश वैष्णव को भी गिरफ्तार किया। इसके खिलाफ पुलिस ने धूम्रपान अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।