अलवर। भिवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव मिलकपुर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। सोमवार रात करीब 9 बजे चूल्हे पर खाना बनाते समय एक 22 वर्षीय महिला के कपड़ों में अचानक आग लग गई। पत्नी को बचाने के प्रयास में पति के भी दोनों हाथ झुलस गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी मोनू राजपूत अपनी पत्नी करीना के साथ पिछले 8 वर्षों से मिलकपुर गांव में रह रहा है और आरा मशीन पर मजदूरी का काम करता है। घटना के समय करीना चूल्हे पर खाना बना रही थी, तभी उसके कपड़ों में अचानक आग लग गई। करीना की चीखें सुनकर मोनू दौड़कर आया और मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, जिसमें उसके दोनों हाथ भी झुलस गए। गंभीर रूप से झुलसी करीना को पहले भिवाड़ी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालत नाजुक होने के कारण अंततः उसे अलवर जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार करीना का 40 प्रतिशत से अधिक शरीर झुलस गया है।

लेटेस्ट न्यूज़
Come imparare a fare trading in modo sicuro
July 10, 2025
3:50 pm
I concetti fondamentali del trading spiegati semplice
July 10, 2025
2:39 pm
खाना बनाते वक्त महिला के कपड़ों में लगी आग, चीखें सुनकर दौड़कर आया पति; दोनों झुलसे


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान